सतीश चौहान को पुलिस अधीक्षक ने सौंपी शिवपुरी कोतवाली की कमान - Shivpuri



शिवपुरी - शिवपुरी पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने अपने विभाग में बदलाव करते हुए आदेश पारित किया जिसमें शहर कोतवाल को बदला गया है इस बदलाव के दौरान नये शहर कोतवाल प्रभारी सतीश सिंह चौहान को कमान सौंपी गई है इससे पूर्व सायबर सेल प्रभारी थे सतीश सिंह चौहान अब शहर कोतवाली की संभालेंगे कमान। 


सतीश सिंह चौहान पहले देहात थाने की कमान लंबे समय तक संभाल चुके है जब से अब शिवपुरी जिले में जिस भी थाने पर रहे है वह निर्विवाद रहे है उन्हे देहात, कोलारस, बैराड़, करैरा जैसे बड़े थानों में निर्विवाद काम के लिए पहचाना जाता है जिसके चलते अब उन्हें नगर की कमान सौंपी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म