सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले के अन्तर्गत आने वाले वीडियो बनाकर झूठे केश में फंसाने की धमकी देकर 03 लाख रुपये एवं सोने के जेबरात लेने बालीं 02 महिला आरोपिया सहित 01 पुरूष आरोपी को किया गिरफ्तार एक माह पूर्व करेरा थाने मे पदस्थ आरक्षक हरेंद्र गुर्जर को भी झूठी शिकायत कर ब्लैकमेलिंग की कोशिश कर चुकी थी ज्योति यादव।
जानकारी के अनुसार दिनांक 25.07.25 को फरियादी संतोष शर्मा पुत्र स्व. गौरीशंकर शर्मा निवासी ग्राम खनियाधाना थाना खनियाधाना ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट की, कि महिला ज्योती यादव निवासी करैरा द्वार द्वारा मुझे अपने घर के कमरे मे बंद कर जबरन मेरा बीडियो बना कर बीडियो बारयल करने एव जान से मारने की धमकी देकर तथा झूठे केश में फसाकर जेल भिजवाने की धमकी देकर दो सोने की अंगूठी, एक गले की चैन, 02 लाख48 हजार रूपये नगद ले लिए हैं रिपोर्ट पर आरोपीया ज्योति यादव, उषा यादव, सुंदर यादव, नरेश यादव, निवासी करैरा एवं दो अन्य आरोपीगण के विरूद्ध अप0 क्र0 558/25 धारा 127 (2), 296, 308(5), 308(6), 3(5) बीएनएस पंजीवद्द किया गया।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन अवैध शराव की धरपकड, जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले जी के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में थाना करैरा पुलिस द्वारा आरोपिया ज्योति यादव पत्नी विक्की नामदेव 27 साल निवासी नई तहसील के पास करेरा गिरफ्तार किया जाकर पूछताछ करने पर आरोपिया ने बताया कि मेरे साथ दो अन्य साथी 1.जितेंद्र यादव पुत्र अशोक यादव 30 साल निवासी करेरा 2.अंजलि पत्नि जितेंद्र यादव उम्र 26 साल निवासी झवरा वाली माता मंदिर के पास करेरा थे सोने के जेवरात मेरे पति विक्की नामदेव के पास हैं आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर ब्लैकमेलिंग के पैसे से खरीदी गई कार को जप्त किया गया तथा अन्य आरोपियों की तलाश जारी है ।
बरामद माल– 1 कार कीमत02लाख रुपये अपराधिक रिकॉर्ड
नाम आरोपीया- ज्योति पत्नि धर्मेन्द्र वंशकार उम्र 24 साल नि. झबरा वाली माता मंदिर के पास करैरा क्र0 थाना जिला अप0क्र0धारा0 करैरा शिवपुरी 575/19 323, 294, 506,34 भादवि02 करैरा शिवपुरी 871/24, 333, 115(2), 296,351(3), 3 (50 बीएनएस (दोष मुक्त)03 करैरा शिवपुरी
558/25127(2), 296, 3(5), 308(5), 308(6)।
इनकी रही भूमिका – थाना प्रभारीनिरी0 विनोद सिंह छावई, उनि रामानंद पचौरी ,आर0 हरेन्द्र गुर्जर ,आर0 राधे जादौन , सुरे आर0 देवेंद्र मांझी,आर0 सुरेन्द्र रावत, महिला आर0 देवकी पाल, म0 आर0 नीलम।
Tags
shivpuri