हरिओम व्यास के पिता श्रीरामचरण व्यास का बुधवार को दुखद निधन, अस्थि संचय शुक्रवार को - Kolaras


कोलारस - कोलारस के जगतपुर समुदायिक अस्पताल के पीछे निवास करने वाले हरिओम व्यास जी के पूज्य पिता जी श्रीरामचरण व्यास उम्र्र करीब 94 वर्ष का मंगलवार की देर रात्रि दुखद निधन हो गया जिनका अंतिम संस्कार कोलारस  के भडौता रोड़ पर स्थित मुक्तिधाम पर किया गया शुक्रवार की सुबह 08ः30 बजे मुक्तिधाम पर अस्थि संचय का कार्यक्रम रखा गया है पूर्व शिक्षक श्रीरामचरण व्यास जी के दुखद निधन पर अनेक लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त की है।

शोक व्यक्त करने वालों में रामेश्वर भार्गव, मोहन किशोर व्यास, गोकलेश उपमन्यू, कैलाश नारायण भार्गव, रविन्द्र शिवहरे, हरिशंकर चौवे, राजेश भार्गव, ओपी भार्गव, हरीश भार्गव, श्रीराम गौड़, राजकुमार शर्मा, गोलू गौड़, राहुल त्रिपाठी, धर्मेन्‍द्र चतुर्वेेदी, विशोक व्यास, मन्टू गौड़, अरूण भार्गव, सतीश भार्गव सहित अनेक लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त की है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म