कर्तव्य के प्रति ईमानदार शासकीय सेवक हमेशा होते हैं सम्मानित - उपाध्याय - Shivpuri

सेवा निवृत्ति पर एमपीईवी प्रबंधक श्रीवास्तव को दी भावभीनी विदाई

शिवपुरी - मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में प्रबंधक के पद पर पदस्थ रहे जे एम श्रीवास्तव के 43 वर्ष की शासकीय सेवा से सेवानिवृत्ति पर निजी होटल नक्षत्र गार्डन में विदाई समारोह का आयोजन गत दिवस किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं श्री गणेश जी के पूजन के साथ हुआ आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि उप महाप्रबंधक भी वी उपाध्याय ने कहा कि सेवा काल के दौरान श्रीवास्तव ने पूर्ण निष्ठा एवं सजगता से हर जिम्मेदारी का निर्वहन किया उन्होंने कहा कि कर्तव्य के प्रति ईमानदार एवं सजग रहने वाले शासकीय सेवक हमेशा सम्मानित होते हैं उप महाप्रबंधक श्रवण कुमार पटेल ने कहा कि श्रीवास्तव का सेवाकाल अनुकरणीय रहा हमें उनसे सदैव प्रेरणा लेना चाहिए कार्यक्रम को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। 

अतिथियों ने सेवानिवृत प्रबंधक जे एम श्रीवास्तव को शॉल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया एवं उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की। 

इस अवसर पर पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह, उपमहाप्रबंधक भी वी उपाध्याय, उप महाप्रबंधक श्रवण कुमार पटेल, व्रत शिवपुरी के ए ई,  विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जेपी शर्मा, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी अशोक श्रीवास्तव, अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिला प्रवक्ता महावीर मुदगल, संकुल प्राचार्य भरत धाकड़, बलवीर तोमर सहित बड़ी संख्या में परिवारजन, वरिष्ठ नागरिक व अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे अंत में आभार पोहरी वीएसी योगेश मोहन श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म