चोरी गयी मोटरसाईकिल को बरामद कर आरोपी मिथुन वंशकार को किया गिरफ्तार - Shivpuri

सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले के अन्तर्गत आने वाले थाना पिछोर पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 422/2025 मे चोरी गयी मोटरसाईकिल को बरामद कर आरोपी मिथुन वंशकार को गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार दिनांक 26.07.25 को फरियादी मनोहर आदिवासी निवासी सड ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपनी मोटरसाईकिल चोरी होने की रिपोर्ट की थी। रिपोर्ट पर से अपराध क्र. 422/25 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। 

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा चोरी गयी मोटरसाईकिल बरामद करने व अज्ञात आरोपी की पतारसी करने हेतु निर्देशित किया गया था, तब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में दिनांक 26.07.25 को माता टीला पर वाहन चैकिग के दौरान एक व्यक्ति जो अपनी प्लेटिना मोटरसाईकिल से आ रहा था उसे रोककर मोटरसाईकिल के संबंध मे कागजात चाहे जो न होना बताया बाद मोटरसाईकिल को ई रक्षक एप से सर्च किया तो थाना पिछोर के अपराध क्र. 422/25 मे चोरी होना पायी गयी आरोपी मिथुन पुत्र अतर सिह वंशकार उम्र 24 साल निवासी बडी मुहरी कला बबीना रोड हीरो होण्डा एजेन्सी के सामने से गाडी को जप्त किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

सराहनीय भूमिका - थाना प्रभारी निरी. जितेन्द्र सिंह मावई, सउनि अरविन्द सगर, प्रआर 863 संतोष यादव, प्रआर लक्ष्मीनारायण शुक्ला, आर हाकिम वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म