कोलारस - कोलारस क्षेत्र में विगत दिनों आई बाढ़ पीड़ितों को लेकर सिक्ख समाज की शानदार पहल, कठिन परिस्थिती में इंसानियत ही मनुष्य के काम आया
सिक्ख समाज के भाईयो ने भडौता गुरुद्वारा में बैठक की अयोजित।
जानकारी के अनुसार कोलारस के भडौता में स्थित गुरुद्वारा परिसर में सिक्ख समाज के लोगों ने एक बैठक अयोजित कर बैठक में सभी की सहमति से बाढ़ ग्रस्त सिक्ख भाईयो की मदद करने की सहमति हुई और सभी ने मिलकर सिक्ख समाज के भाईयों को 300000/- तीन लाख की सहायता राशी देकर मदद की पहल की
और सभी समाज भाईयों से भी पीड़ित परिवारों की मदद करने की अपील की है।
बता दें वीते कुछ दिन पहले आई भयंकर बाढ़ ने भडोता, साखनौर, टामकी, हरिपुर आदि सिंध नदी के आस पास के ग्रामों में भारी बारिश के चलते नदी रौद्र रूप में दिखाई दी जिसके चलते कई ग्रामों में पूरी तरह फसलें नष्ट कर दी साथ ही खाने पीने तक का समाज लोगों के पास नहीं बचा ऐसे में सिक्ख समाज की यह पहल पीड़ितों को एक वरदान साबित होगी।
Tags
Kolaras