कोलारस - कोलारस विधानसभा मुख्यालय पर गुंजारी नदी पर बने खटीक मौहल्ला जाने वाले रपटे को पार करने के दौरान विगत 22 अगस्त शनिवार की शाम को कोलारस निवासी मुकेश राठौर उम्र करीब 50 वर्ष जगतपुर से पुरानी बस्ती जाने के दौरान रपटे पर पानी का बहाब अधिक होने के कारण राठौर गुंजारी नदी में वह गया था जिसकी तलास बचाव के लिये एनडीआरएफ एवं स्थानीय पुलिस, राजस्व सहित नगर परिषद की टीम कर रही थी पानी के तेज बहाव में बहे मुकेश का शव गुरुवार की सुबह सिंध नदी पास बने नगर परिषद कोलारस के वॉटर सफलाई सेंटर के पास मृत अवस्था में नगर परिषद के कर्मचारियों को मिला बड़ी मशक्कत के बाद एनडीईआरएफ, पुलिस एवं नगर परिषद कर्मचारियों की संयुक्त टीम द्वारा बाहर निकाला गया जिसके बाद कोलारस स्वास्थ्य केंद्र में पीएम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
Tags
Kolaras