शिवपुरी - आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु आज कलेक्टर रवी्न्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष शिवपुरी में जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 246 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास, विद्युत बिल सुधार, पेंशन स्वीकृति, श्रमिक पंजीयन, राजस्व, राशन, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, नामांतरण, सीमांकन, रोजगार आदि विषयों से जुड़े प्रकरण शामिल थे।
जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर चौधरी स्वयं आवेदकों के पास जाकर उनकी समस्याएं सुनीं और प्रत्येक आवेदन की जानकारी लेते हुए तत्काल संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित एवं पारदर्शी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त प्रत्येक आवेदन की मॉनीटरिंग की जाएगी और निर्धारित समय सीमा में समाधान सुनिश्चित होगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन, अपर कलेक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला, एसडीएम शिवपुरी अनुपम शर्मा, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टरगण सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
shivpuri