कोलारस - कोलारस तहसील के अंतर्गत आने बाले ग्राम लेवा मैं स्थित प्राचीन हीरामन बाबा के मंदिर पर 27 अगस्त बुधबार को गणेश चतुर्थी के दिन भव्य मेला भरेगा जहां दूर दराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।
जानकारी के अनुसार कोलारस से ग्राम लेवा की दूरी मात्र 18 किलोमीटर के करीब है जहा आने जाने के लिए वाहन भी उपलब्ध रहते हैं यहां पर पीलिया की बीमारी हीरामन बाबा जी के नाम के बंद लगाने से ही ठीक हो जाती है जिसके चलते गणेश चतुर्थी के दिन भरने वाले मेले में यहां पर शिवपुरी जिले सहित ग्वालियर गुना अशोकनगर झांसी ब्यावरा इंदौर धार मंदसौर रतलाम ईसागढ़ विदिशा उत्तरप्रदेश राजस्थान सहित अनेक स्थानों से लोग आते हैं पीलिया की बीमारी ठीक होने पर प्रतिवर्ष गणेश चतुर्थी के दिन यहां पर लगने वाले मेले में लोग आते हैं और हीरामन बाबा मंदिर पर प्रसाद चढ़ाते हैं परिक्रमा लगाते हैं यहां पर 27 अगस्त बुधवार गणेश चतुर्थी के दिन भव्य विशाल मेला भरेगा।
Tags
Kolaras