बड़े धूमधाम से मनाया 79वें स्वतंत्रता दिवस नगर परिषद अध्यक्ष ने फहराया झंडा - Rannod

रन्नौद - शिवपुरी जिले की रन्नौद नगर  परिषद, तहसील कार्यालय, विद्युत विभाग, हायरसेकंडरी  स्कूल में 79वे स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया ,नगर परिषद कार्यालय में अध्यक्ष राजकुमारी कुशवाहा ने सीएमओ विष्णु भदकारिया की मौजूदगी में झंडा बंधन कार्यक्रम किया, इससे पहले रन्नौद तहसील कार्यालय पर तहसीलदार कल्याण सिंह जाटव एंव तहसीलदार लज्जारा राजोरिया ने झंडा वंदन कर क्षेत्र वासियों को शुभकामनाएं दी, इसके बाद नगर परिषद प्रागंण मै  सभा का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त  पार्षद मौजूद रहे। देश आजादी के लिए कुर्बान होने वाले हमारे वीर शहीद जवानों को याद किया गया और उनकी जीवनी के बारे मै बताया,और महापुरुषों की तस्वीरों पर माला अर्पित कर धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया,क्षेत्र के खरैह के हायरसेकंडरी स्कूल मै झंडारोहण पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी एंव सरपंच बंदना -योगेंद्र रघुवंशी ने किया,वही संकुल प्रभारी संतोष वर्मा ने बताया नगर के पीएमश्री स्कूल के छात्र - छात्राओं ने सांस्कृतिक  और धार्मिक और राष्ट्रीय गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी। इसके साथ विद्युत मंडल प्रांगण में सुबह झंडा वंदन का कार्यक्रम सुपरवाइजर राजीव रंजन तिवारी ने किया, कार्यक्रम में मौजूद महाविद्यालय की प्रिंसिपल कीर्ति कुशवाहा , पूर्व मंडल अध्यक्ष सुचेंद्र बोहरे,मंडल अध्यक्ष विपिन शर्मा, नरेंद्र सिंह सिकरवार ,उपाध्यक्ष अमित बोहरे,काग्रेंस नेता  जयकिशन मांझी,पार्षद राजकुमार रजक,भाजपा नेता जमुना कुशवाहा आदि नगर के गणमान्य  मौजूद रहे।

उत्कृष्ट कार्य के लिए दो थाना प्रभारी को किया सम्मानित, रन्नौद तहसील क्षेत्र के इंदौर थाने में लूट का एक मामला घटित हुआ था जिसको दो थाने के प्रभारी अरविंद सिंह चौहान व थाना प्रभारी  दिनेश नरवरिया   की संयुक्त टीम ने उसे मामले को जल्द से जल्द ट्रेस कर लिया इसके लिए स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रभारी मंत्री ने सम्मानित  प्रश्चित पत्र देकर सम्मानित किया।।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म