सागर शर्मा शिवपुरी - अग्निवीर सेना भर्ती रैली अंतर्गत गुरूवार को भर्ती का ग्यारहवां दिन था, जिसमें मध्यप्रदेश के 9 जिलों (ग्वालियर, शिवपुरी. दतिया. भिंड, टीकमगढ, छत्तरपुर श्योपुर, सागर और निवाडी) के युवाओं ने कौशल दिखाया जिसमे कुल 862 उम्मीदवारों ने उपस्थिति दर्ज की और 437 युवाओं ने दौड़ पास की। भर्ती को लेकर मध्यप्रदेश के युवाओं में काफी उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है अभी तक 8112 युवा इस भर्ती में शामिल हो चुके है।
मध्यप्रदेश के युवाओं में भारतीय सेना में शामिल होने के लिए काफी जुनून और जज्बा देखने को मिल रहा है
जिला प्रशासन शिवपुरी और सेना भर्ती कार्यालय ग्वालियर के संयुक्त सहयोग से भर्ती प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है तथा युवाओं में इस रैली भर्ती के प्रति अपार उत्साह देखा जा रहा है भारतीय सेना में चयन निष्पक्ष, पारदर्शी और केवल योग्यता के आधार पर किया जाता है इसलिए किसी भी जालसाजो व अनाधिकृत व्यक्तियों के झांसों में ना आए।
Tags
shivpuri