महिला की शिकायत के बाद, थाना प्रभारी की सक्रियता के चलते 24 घंटे के अंदर आरोपी रावत को लूटे गए सामान सहित किया गिरफ्तार - Shivpuri




सागर शर्मा शिवपुरी - शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले कोतवाली पुलिस व्दारा अप.क्र. 508/25 मे महिला के गले से मंगलसूत्र लूटने वाले आरोपी बंटी रावत को 24 घण्टे मे गिरफ्तार कर लूटा गया मशरूका बरामद किया।

दिनांक 30.07.25 को थाना कोतवाली पर फरियादिया श्रीमती पुष्पा त्यागी पत्नि जगदीश त्यागी उम्र 36 साल नि० वन बिहार कालोनी थाना फिजीकल शिवपुरी ने रिपोर्ट किया कि वह टेकरी सुनार गली पर खरीददारी करने गयी थी तभी एक अज्ञात व्यक्ति आया और बलपूर्वक उसका सोने का मंगलसूत्र व 27 सोने के मोती लूट कर भाग गया की रिपोर्ट पर से अप.क्र. 508/25 धारा 309 (4) बीएनएस 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये रिपोर्ट से पुलिस अधीक्षक  शिवपुरी अमन सिंह राठौड को अवगत कराया गया व्दारा त्वरित कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड व्दारा अज्ञात आरोपी की गिर० हेतु टीम बनायी गयी टीम व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी की पतारसी करने के लिये शहर में लगे सभी सीसीटीव्ही कैमरो को वारीकी से चैक किया गया घटना की कड़ी से कडी जोडते हुये दिनांक 31.07.25 को फरियादिया व्दारा बताये गये हुलिया के अनुसार एक आरोपी के कस्टम गेट शिवपुरी पर खडे होने की सूचना प्राप्त हुयी सूचना पर टीम व्दारा उक्त स्थान पर दबिश देकर आरोपी को पकडा जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम बंटी रावत पुत्र रामस्वरुप रावत उम्र 28 साल नि0 ग्राम मानपुर थाना सिरसौद शिवपुरी का होना बताया उक्त आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर लूट की घटना को कारित करना स्वीकार किया आरोपी को गिरफ्तार कर लूटा गया सोने का मंगलसूत्र व 27 सोने के गुरिया कीमती 70000रु. का बरामद किया गया कोतवाली पुलिस व्दारा महज 24 घण्टे के अन्दर लूट के आरोपी को गिर0 कर लूटा गया समस्त मसरुका बरामद किया गया।


सराहनीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, उनि० सुमित शर्मा, उनि० मुरारी यादव, प्र.आर. संतोष वैश्य, प्र०आर० 890 अवतार सिंह, प्र.आर. 335 महेश भास्कर, प्र.आर. 54 योगेश राठौड, आर0 285 राहुल कुमार, आर0 508 महेन्द्र तोमर, आर0 1031 अजय यादव, आर० बृजेश जादौन, आर० अनित बुनकर, आर0 681 जितेन्द्र रावत, आर० सुनील जाट, आर० उपेन्द्र रावत की विशेष भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म