शिवपुरी नगर पालिका में चल रहे घटना क्रम के बीच प्रेशर पॉलिटिक्स जैन ने दिया इस्तीफा, इस्तीफे के दौरान कई पार्षद दिखे मौजूद - Shivpuri



शिवपुरी - शिवपुरी नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी एवं अध्यक्ष के खिलाफ विभिन्न मुद्दों को लेकर चल रहे घटनाक्रम के बीच पार्षदों द्वारा कई बार शिकायत, धरना प्रदर्शन, केंद्रीय मंत्री सिंधिया के समक्ष शिकायती आवेदन कई मुद्दों को लेकर जैसे वार्ड में साफ सफाई, वार्ड में लाइट पानी आदि नाली की समस्याओं को लेकर साथ ही जनता से किए वादे को लेकर शिवपुरी नगर पालिका के पार्षदों द्वारा इस्तीफा को लेकर रविवार चेतावनी दी गई बता दें की शिवपुरी नगर पालिका में चल रहे घटनाक्रम के बीच प्रेशर पॉलिटिक्स जारी है इस बीच भाजपा के वार्ड क्रमांक 05 के पार्षद और जिला उपाध्यक्ष ओपी जैन ने इस्तीफा दिया इस बीच उनके साथ कई पार्षद मौजूद रहे इस्तीफा का कारण मानसिक प्रताड़ना बताया गया।

शिवपुरी की राजनीति में एक बड़ा मोड़ आ गया है वार्ड क्रमांक 5 से भाजपा पार्षद और पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रहे ओमी जैन ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना त्यागपत्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को भेजा है, जिससे पार्टी में अंदरूनी कलह एक बार फिर उजागर हो गई है।



मानसिक प्रताड़ना का आरोप

ओमी जैन ने अपने त्यागपत्र में एक वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी और नेता पर मानसिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है हालांकि, उन्होंने अभी तक किसी का नाम सार्वजनिक नहीं किया है इस आरोप से पार्टी के भीतर के मतभेद सतह पर आ गए हैं ओमी जैन का इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब वह खुद पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी माने जाते रहे हैं ओपी जैन के इस्तीफा के बाद पार्टी की प्रतिक्रिया क्या होगी यह देखने लायक होगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म