ग्राम सेसई सड़क विधान में विधायक यादव पहुंचे मुनि श्री का लिया आर्शीवाद - Kolaras

कोलारस - श्री शान्ति नाथ नोगजा दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र सेसई में 12वी शताब्दी कि दिगम्बर जैन श्री शांतिनाथ भगवान की 15 फुट की प्राचीन खड्गासन भव्य प्रतिमा है जहाँ किसी भी प्रकार की मन्नत मॉगने पर मनोकामना पूर्ण होती है। 

सेसई मंदिर पर भक्तजनों द्वारा 25 जुलाई से सिद्धचक विधान चल रहा है आज 23 भक्तजनों द्वारा विधान कराया गया । विधान में विधान सभा के विधायक महेद्रसिंह यादव ने भगवान शांतिनाथ के दर्शनकर मुनिश्री मंगलानन्द सागर एव मुनिश्री मंगलसामर महाराज से आर्शीवाद लिया यादव विधायक के साथ ओ०पी० भार्गव अमर जैन पदम जैन सोनूजैन दीपक जैन ने मुनिश्री का आर्शीवाद लिया विधायक महेन्द्र सिंह यादव का सिद्धचक्र मण्डल के पुजारी जिला न्यायधीश डॉ कुलदीप जैन ट्रस्ट महामंत्री डी० के० जैन कोशाध्यक्ष शांति कुमार सेठ ने विधायक यादव का सम्मान किया । समिति सदस्यों एवं भक्तजनों ने विधायक का आभार जताया ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म