अज्ञात वाहन की टक्कर से भाई की घटना स्थल पर ही दुखद मौत, बहन जिला अस्पताल में भर्ती - Kolaras

कोलारस - बाइक से बहन को एग्जाम दिलाकर घर लौट रहे भाई बहन को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर बाइक चालक युवक की घटना स्थल पर ही दुखद मौत, बहन का जिला चित्सालय में उपचार जारी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

जानकारी के अनुसार कोलारस थाना क्षेत्र के देहरदा सड़क हाइवे पर  शनिवार को ग्राम जूर निवासी युवक संजीव पुत्र स्व.नरेश जाटव उम्र 18 बर्ष का एक्सीडेंट में दुखद निधन हो गया बताया गया है कि युवक अपनी चचेरी बहन अलका पुत्री छोटा जाटव को लुकवासा विधालय से एक्जाम दिलाकर लोंट रहा था इसी दौरान ग्राम देहरदा तिराहे ओवरब्रिज उतरते ही अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें संजीव ने घटनास्थल पर ही दम तोड दिया और बहन अलका जाटव को घायल अवस्था में शिवपुरी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां युवती का इलाज चल रहा है बता दे कि संजीव के पिता नरेश जाटव का तीन बर्ष पूर्व बीमारी के चलते निधन हो चुका है संजीव परिवार में एक इकलौता लड़का था अब उसके पीछे मां और छोटी बहन को छोड़ गया है पिछले शनिवार की रात्रि में संजीव की मां भानो जाटव को सर्प ने सता दिया था मुश्किल से जान बची आज शनिवार को बेटा मां एवं बहन को छोड़कर हमेशा के लिए चला गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म