कोलारस - शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा के पूर्व कांग्रेस विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री केपी सिंह कक्काजू आज बुधवार को कोलारस विधानसभा क्षेत्र में विगत दिनों आई अति वर्षा के चलते बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण परिवार जनों के बीच पहुंचे और बाढ़ से हुए नुकसान का जाएजा लिया तथा सभी किसान भाईयों को हर संभव मदद, किसानों के हर सुख दुःख में उनके साथ खड़े होने की बात कही।
पूर्व मंत्री केपी सिंह कक्का जू आज कोलारस में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र लिलवारा, अनंतपुर, संगेश्वर, लगदा, लालपुर, टपरियन का दौरा कर ग्रामीणों की समस्या सुनी, लालपुर गांव के रहने बाले दुर्गेश दांगी का क्षेत्र में आई बाढ़ के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई थी केपी सिंह कक्का जू आज शोक सवेंदना व्यक्त करने लालपुर गांव पहुंचे।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के अन्तर्गत आने वाली पिछोर विधानसभा से पूर्व विधायक केपी सिंह कक्काजू का आज बुधवार को कोलारस विधानसभा क्षेत्र में कोलारस एवं बदरवास क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित लोगों से मुलाकात कर उनकी हर संभव सहयोग करने की बात कही साथ ही अपने प्रवास के दौरान कोलारस के ग्राम लालपुर में कांग्रेस के युवा नेता संजू दांगी के चचेरे भाई दुर्गेश दांगी की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त की एवं पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया, कांग्रेस के पूर्व विधायक केपी सिंह के कोलारस आगमन पर कोलारस बाईपास पर कांग्रेस के कार्यवाह अध्यक्ष मोहन अग्रवाल सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया, स्वागत करने वालो में जितेंद्र शिवहरे, डॉ रामनिवास धाकड़, राजू सोनी सहित समस्त कांग्रेस नेताओं ने स्वागत किया।
Tags
Kolaras