बैंक कर्मचारी से हुयी लूट का लूटा हुआ माल बरामद कर इंदार पुलिस ने तीन आरोपीयों को किया गिरफ्तार - Kolaras



कोलारस - शिवपुरी जिले के कोलारस पुलिस अनुविभाग क्षेत्र के पुलिस थाना इंदार द्वारा लूट के अपराध क्रमांक अप. क्रमांक 172/2025 मे बैंक कर्मचारी से हुयी लूट का खुलासा कर तीन आरोपीयों को गिरफ्तार किया एवं लूटा गया माल व घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकल बरामद कर आरोपियों जेल भेजा।

जानकारी के अनुसार जिले के पुलिस थाना इंदार में दिनांक 06.08.2025 को फरियादी अनिल कुमार पुत्र अमृतलाल जाट उम्र 31 साल निवासी लालपुरा थाना गोरमी जिला भिण्ड हाल कोलारस ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 06.08.25 को खतौरा से लोन की किश्तों के रूपये लेकर मोटरसाईकिल से कोलारस जा रहा था दोपहर 12.30 बजे जैसे ही देहरदा रोड पर बामौर चौराहा से थोडा आगे पहुंचा तभी पल्सर मोटरसाईकिल पर सवार तीन अज्ञात बदमाश आये और मेरा बैग जिसमें खाताधारकों के खाते के कागज तथा नगदी 97050 रूपये व एक टेबलेट सैमसंग कम्पनी का जबरजस्ती छुडा कर देहरदा तरफ भाग गये । उक्त रिपोर्ट पर से थाना इंदार पर अप. क्रमांक 172/2025 धारा 309(4) बीएनएस, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड द्वारा प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए स्वयं मॉनिटिरिंग कर अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु दिशा निर्देश दिये उक्त निर्देशों के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले तथा एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इंदार उनि दिनेश सिंह नरवरिया के साथ आरोपियों की पतारसी हेतु अलग- अलग टीमें गठित की गई। 

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व एसडीओपी संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इंदार दिनेश सिंह नरवरिया एवं थाना प्रभारी रान्नौद अरविंद चौहान द्वारा अपनी-अपनी टीम के साथ अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु तत्परता से कार्यवाही कर दिनांक 06 -7.08.25 को आरोपीगण 01. गगन पुत्र शिवेन्द्र रघुवंशी उम्र 19 साल निवासी ग्राम इन्दार थाना इन्दार, 02. सोनू पुत्र राजेश गोलिया उम्र 20 साल निवासी ग्राम खतौरा थाना इन्दार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी गगन रघुवंशी से लूट के अपने हिस्से के 37050 रूपये नगद एवं घटना में प्रयुक्त एक पल्सर मोटरसाईकिल तथा आरोपी सोनू गोलिया से अपने हिस्से के 30000 रूपये नगद व सैमसंग कम्पनी का टेबलेट तथा एक अन्य विधि विरूद्ध बालक से अपने हिस्से के 30000 रूपये नगद, कुल राशि 97050 /- रूपये व एक टेबलेट कीमती 12000 /- एवं एक पल्सर मोटरसाईकिल कीमती करीब 125000 /- रूपये कुल मशरूका 234050 /- रूपये का जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । 

उक्त अज्ञात आरोपीगणों की गिरफ्तारी में इनकी रही सराहनीय भूमिका - थाना प्रभारी इन्दार दिनेश सिंह नरवरिया, उप निरी. अरविन्द चौहान थाना प्रभारी रन्नौद एवं सउनि बजरंगसिंह जादौन, प्रआर.वहीद खां, प्रआर. जितेन्द्र सिंह जाट, प्रआर. रवि कन्नौजी, प्रआर. हरीसिंह, आर. आलोक मीणा, आर.नन्दकिशोर, आर.दिलीप शाक्य, आर.नेपालसिंह भील, आर. बृजेश भील, आर.चालक शीलेन्द्र फौजदार एवं थाना रन्नौद के प्रआर. जागेश सिकरवार, प्रआर. प्रदीप गुर्जर, आर. महेश, आर.सिद्धनाथ  का सराहनीय योगदान रहा है ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म