पिछले महीने हुई तेज बारिश से बुजुर्ग महिला का घर गिरा,नहीं मिली सहायता राशि - Shivpuri




शिवपुरी - शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले  नरवर नगर परिषद के वार्ड नं 12 पुराना डाक घर निवाशी बुजुर्ग महिला दांती जाटव उम्र 70 साल ने बताया कि पिछले महीने में हुई तेज बारिश से उसका पुस्तैनी मकान गिर गया था जिसके बाद तहसील में आवेदन दिया था इसके बाद भी पटवारी मौके पर नही पहुंचे तथा आज उसने एसडीएम करेरा अजय शर्मा को आवेदन सौंपकर मुआवजे की मांग की है एसडीएम ने बुजुर्ग महिला को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

वृद्ध महिला ने सरकार से लगई मदद की गुहार -  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म