केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दिवंगतजनों को श्रद्धांजलि अर्पित की
शिवपुरी - केंद्रीय संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को कोलारस जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान के घर पहुंचकर चौहान के स्वास्थ्य की ली जानकारी, इस अवसर पर सिंधिया के साथ जिला अध्यक्ष, विधायक सहित अनेक भाजपा नेता उपस्थित रहे।
जानकारी के अनुसार केंद्रीय संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार की रात्रि में शिवपुरी के फतेहपुर रोड स्थित पार्षद सुधीर आर्या के दिवंगत पिताजी एवं भाई तथा पार्षद मदन खटीक ‘मट्टू’ की दिवंगत माता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी इस अवसर पर उन्होंने शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति तथा परिजनों को इस दुःख की घड़ी में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की।
इसके साथ ही महल कॉलोनी में जनपद अध्यक्ष कोलारस भरत सिंह चौहान के घर पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
Tags
shivpuri