विश्व मानवता दिवस पर अल्पविराम परिचय कार्यशाला संपन्न - Shivpuri

शिवपुरी - शिवपुरी जिला प्रशासन और आनंद विभाग शिवपुरी द्वारा विश्व मानवता दिवस के अवसर पर गतदिवस अल्पविराम परिचय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जनपद पंचायत शिवपुरी के ई-दक्षता प्रशिक्षण केंद्र में संपन्न हुआ कार्यक्रम में 35 प्रतिभागियों ने सहभागिता की। 

प्रतिभागी साथियों द्वारा दीप प्रज्वलन तथा सामूहिक प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मास्टर ट्रेनर सुश्री रिजवाना जी द्वारा प्रतिभागी साथियों का परिचय बड़े ही रोचक तरीके से जिसमें नाम अभिरुचि और जीवन की विशेष टैगलाइन के माध्यम से लिया गया। राज्य आनंद संस्थान के परिचय के बाद आनंद विभाग के जिला समन्वयक एवं सहायक नोडल अधिकारी अभय कुमार जैन ने अल्पविराम की आवश्यकता एवं महत्व पर विचार व्यक्त किये। मास्टर ट्रेनर प्रेम प्रकाश सिरोलिया ने स्व जागरूकता सत्र लिया जिसमें समाज, परिवार तथा स्वयं के अंदर इस समय क्या चल रहा है- प्रश्नों पर प्रतिभागी साथियों ने अपने विचार अभिव्यक्त किये।

मास्टर ट्रेनर सुश्री रिजवाना ने जीवन का लेखा-जोखा के दो प्रश्नों-किन लोगों ने जीवन में मेरी मदद की तथा मैंने किन को मदद दी- पर प्रतिभागी साथियों के अनुभव सुने। लेखा-जोखा के शेष दो प्रश्नों- जीवन में मैंने किन्हें दुख दिया तथा किन लोगों ने मुझे दुख पहुंचा- पर मास्टर ट्रेनर विजित जैन ने प्रतिभागी साथियों से चर्चा की। 
आनंदम सहयोगी प्रशिक्षण प्राप्त करके आईं प्रतिभा जैन ने नए लोगों को कार्यक्रम से जोड़ने में विशेष प्रयास किया तथा निर्विकल्प जैन ने कार्यक्रम संचालन के दौरान कंप्यूटर ऑपरेटिंग का दायित्व निर्वाह किया। 

कार्यशाला के समापन के दौरान किसी की मुस्कुराहटों पर एवं एक दिन बिक जाएगा माटी के मोल गीत संगीत पश्चात प्रतिभागी साथियों ने सामूहिक रूप से भोजन ग्रहण किया। भोजन के दौरान आपसी चर्चा में कार्यक्रम से प्रभावित होकर श्रीमती ज्योति जैन, मधु जैन, रानी जैन, शेखर दुबे तथा राजेश जैन, विमल जैन ने भोपाल में होने वाले आगामी आनंदम  प्रशिक्षण में सहभागिता करने के लिए सहर्ष सहमति प्रदान की।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म