कॉल करते ही अब दौड़ेगी डायल 112, आईजी, डीआइजी, एसएसपी ने वाहनों को दिखाई हरी झंडी - Gwalior

ग्वालियर - पुलिस महकमे की सेवाओ में गुरुवार से महत्वपूर्ण बदलाव हो गया डायल-112 के लिए मिली 50 नई गाड़ियों को आईजी अरविंद सक्सैना ने पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर डीआईजी अमित सांघी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव भी मौजूद थे।

अब किसी भी सहायता के लिए अलग-अलग नम्बर लगाने की आवश्कता नहीं होगी और डायल-112 पर फोन करते ही फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस तथा पुलिस की सहायता 15 से 20 मिनट में मौजूद होगी पुलिस लाइन में आयोजित किए गए कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन अरविंद सक्सैना ने इन नए वाहनों को जिसमें स्कार्पियो व बोलेरो शामिल है को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गाड़ियां फस्र्ट रिस्पोंस व्हीकल के रूप में कार्य करेंगी, इनमें जीपीएस, वायरलेस,  डिजिटल नेविगेशन एवं लाइव लोकेशन ट्रैकिंग जैसी आधुनिक तकनीकी सुविधाएं मौजूद हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म