रन्नौद - कोलारस परगना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली रन्नौद तहसील क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरैह पर सेवा पकवाडा के तहत 17 सिंतबर से 2अक्टूबर तक सेवा परमो धर्म अभियान के अंतर्गत आज खरैह के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ब्लॉक मेडिकल आफिस चित्ररेश कुशवाहा ने बताया है 35 हितकारी वा 35 स्कूल छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई बितरण की जिसमें श्वास, खांसी, फीवर, जुखाम, वायरल आदि मरीजों का ईलाज किया गया है पूर्व जिलापंचायत सदस्य योगेंद्र रघुवंशी ने बताया है कि एक पेड मां के नाम पर शंकर जी के मंदिर पर वृक्षारोपण किया गया इस मौके पर विधायक महेंद्र सिंह यादव, मंडल अध्यक्ष विपिन शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष हेमपाल दांगी,दुर्जन सिंह यादव, मनोज शर्मा, आशीष रघुवंशी, दिनेश रघुवंशी मौजूद रहे।
Tags
rannod