कोलारस - कोलारस विधायक महेंद्र यादव द्वारा प्रेस रिलीज के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि कि शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा क्षेत्र की करीब 07 सड़कों का निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ होगा।
बात दे कि कोलारस विधानसभा में 17.50 करोड़ की लागत से बिजरौनी बायपास रोड, दौलतपुर से खाईखेड़ा रोड, बारई से गुढाल मंदिर मार्ग, चंदोरिया से श्यामपुरा रोड तक, केलधार चौक सड़क पी.एम.जी.एस. बाए सड़क टोरिया तक,कुमराउआ से बांगरोद रोड बाया पिपरोदा, सिंघारई माता मंदिर से चक सड़क तक सड़के स्वीकृत कोलारस विधायक यादव के अधक प्रयासों से स्वीकृत कराई गई है जिनका निर्माण कार्य भी जल्द प्रारंभ होगा।
Tags
Kolaras