शिवपुरी - शिवपुरी नगर पालिका में बीते 2 - 3 माह से अध्यक्ष विरुद्ध पार्षदों की चली आ रही जंग में पार्षदों की कसम आड़े आ रही थी जिसे बागी 18 पार्षदों ने पूरा किया उसके बाद भाजपा नेतृत्व ने 18 पार्षदों के विरोध को देखते हुए प्रशासन से इस्तीफा अस्वीकार कराकर पार्षदों को पुनः चुनाव में जाने से बचा लिया किंतु पार्षदों के साथ अध्यक्ष की खींचतान पर अभी विराम नहीं लगा है अध्यक्ष का निर्णय भाजपा नेतृत्व जल्द ले सकता है और आने वाले समय में शिवपुरी नगर पालिका में नए अध्यक्ष का फैसला भी हमारे सामने आ सकता है बीते कुछ माह से चले जा रहे विवाद पर बुधवार को विराम तो लग गया है किंतु अध्यक्ष समर्थक 9 पार्षदों को छोड़कर शेष 30 पार्षद अभी भी अंदर ही अंदर घुटन महसूस कर रहे हैं यदि भाजपा नेतृत्व ने पार्षदों की आवाज को नहीं समझा तो आने वाले चुनाव में भाजपा के लिए पार्षद कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं यह सब बातें भाजपा नेतृत्व भी समझ रहा है जिसके चलते जल्द ही अध्यक्ष के रूप में नया चेहरा यानी कि नया नाम हमारे सामने जल्द आ सकता है।
Tags
shivpuri