रन्नौद - शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत तीन अपहृत नाबालिग बालकों को 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर परिजनों से मिलवाया।
रन्नौद थाना प्रभारी अरविन्द सिंह चौहान के अनुसार 27 सितंबर को माढा गणेशखेड़ा निवासी 35 वर्षीय महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके दो बेटे बृजेन्द्र आदिवासी उम्र 15 वर्ष, नीतेश आदिवासी उम्र 14 वर्ष तथा देवर का बेटा श्याम आदिवासी उम्र 13 वर्ष को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया है रिपोर्ट पर थाना रन्नौद में अपराध क्रमांक 156/25 धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थाना प्रभारी अरविन्द सिंह चौहान के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हाईवे टोल नाकों और बस स्टैंडों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जांच में तीनों बच्चे गुना-इंदौर जाने वाली बस में जाते नजर आए। पुलिस टीम ने तुरंत गुना पहुंचकर बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर तलाश की।
आखिरकार रेलवे स्टेशन के पास स्थित माता मंदिर परिसर में तीनों नाबालिग बालक सुरक्षित मिले। पुलिस ने उन्हें रेस्क्यू कर उसी दिन परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अरविन्द सिंह चौहान, सउनि दशरथ सिंह राजपूत, प्र.आर. जगेश सिंह सिकरवार, प्र.आर. प्रदीप गुर्जर, आर. दीपक तोमर, गौर सिंह जादौन, सिद्धनाथ और गोरीश ओझा की सराहनीय भूमिका रही।
Tags
rannod