जिला पंचायत अध्यक्ष के निर्देश पर - सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में वने लंबित 300 जन्म प्रमाण पत्र बने - Kolaras



कोलारस  - सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र पर ३०० अधिक जन्म प्रमाण पत्र काफी महिनों से लंबित पडे हुए थे जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा अमित यादव को ग्रामीणजनों ने शिकायत कि थी कि स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र में बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र नहीं वन पा रहे है एवं हमें चक्कर लगाने पड़ रहे है जिला पंचायत अध्यक्ष नेहायादव ने वीएमओ सुनील रावत को निर्देश दिए एवं जन्म प्रमाण पत्र शीघ्र बनवाए जाने के लिए निर्देश दिए साथ ही भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य एवं समाजसेवी ओ०पी० भार्गव को जिम्बेदारी दी की इनकी कागजों की पूर्ती ग्रामीण जनों से करवाए एवं सहयोग करे वीएमओं एवं कर्मचारियों के सहयोग से 300 प्रमाण पत्र लबिंत पडे हुए बने अगामी प्रतिदिन जन्म लेने वाले बच्चों के प्रमाणपत्र सात दिनों के अन्दर बनाए जाएंगे ग्रामीणजनों ने जिलापंचायत अध्यक्ष नेहाअमित यादव का इस जनहित कार्य कराए जाने की सराहना की है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म