सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलारस सहित जिले की 45 स्वास्थ्य संस्थाओं पर लगे स्वास्थ्य शिविर, 626 रोगियों ने कराया उपचार एवं 18 यूनिट रक्त हुआ प्राप्त - Shivpuri



शिवपुरी - स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत आज गुरुवार को तहसील कोलारस एवं नरवर में विशेष स्‍वास्‍थ्‍य शिविरों का आयोजन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलारस, नरवर सहित 45 स्वास्थ्य संस्थाओं पर आयोजित इन शिविरों का आयोजन किया गया। कोलारस एवं नरवर में आयोजित विशेष स्वास्थ्य शिविरों में कुल 626 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं 18 व्यक्तियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। साथ ही शिविर में हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए।
शिविरों में दंत रोग, मेडिसिन, क्षय रोग, मानसिक रोग, अस्थि रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञों द्वारा रोगियों का परीक्षण कर दवाओं का नि:शुल्क वितरण किया गया। इसके साथ ही पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड, बीपी एवं शुगर जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई।
कोलारस में आयोजित शिविर में 370 रोगियों का परीक्षण किया गया एवं 18 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। इस अवसर पर डॉ. देबाशीष चक्रवर्ती (वरिष्ठ टीबी एवं चेस्ट रोग विशेषज्ञ), डॉ. दीपक मेहता (कनिष्ठ मेडिसिन विशेषज्ञ), डॉ. राकेश (कनिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. चेतन व्यास (कनिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ), डॉ. उमेश (कनिष्ठ ईएनटी विशेषज्ञ) एवं डॉ. अनूप गर्ग (बाल रोग विशेषज्ञ) ने रोगियों का उपचार किया।

कोलारस शिविर के दौरान रक्तदान करने वालों में गोलू गुर्जर, योगेश अग्रवाल, संजय राठौर, सचिन जैन, योगेश रघुवंशी, दीपक चौबे, नवल सौलंकी, बलवीर निवौरिया, रूद्धांक्ष गौण, पंकज सिंह धाकड़, महावीर वर्मा, दिनेश झा, सुमिरन यादव, विवेक व्यास, प्रियंका व्यास, बृजेश बाथम एवं अर्जुन शास्त्री शामिल रहे।
इसी प्रकार आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरवर पर आयोजित विशेष स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ विधायक करैरा रमेश प्रसाद खटीक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। इस मौके पर 256 रोगियों का परीक्षण किया गया। शिविर में डॉ. गोविंद रावत (दंत रोग), डॉ. मोना गुप्ता (स्त्री रोग), डॉ. एस. के. पिप्पल (मेडिसिन), डॉ. गिरीश चतुर्वेदी (नेत्र रोग), डॉ. मीनाक्षी गर्ग (ईएनटी रोग), डॉ. रविन्द्र सिंह सोलंकी (अस्थि रोग), डॉ. योगेन्द्र सिंह रघुवंशी (मानसिक रोग), डॉ. संतोष पाठक (शिशु रोग), डॉ. सुधीर गोयल (श्वास एवं क्षय रोग) द्वारा रोगियों का उपचार किया गया शिविर में 56 मरीजों के एक्‍सरे किये गये।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म