कोलारस - शिवपुरी जिले के थाना कोलारस पुलिस द्वारा जुआ खेलने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 6 लोगों को जुआ खेलते हुये पकड़ा कब्जे से 12530 रुपये नगद एवं तास गड्डी जप्त की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिले में अवैध जुआ, सट्टा, शराब एवं अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम करने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी संजय मिश्रा अनुभाग कोलारस के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रवि चौहान को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि हाईवे रोड पर बंद पडे बापू ढावा पर कुछ लोग घेरा बनाकर हारजीत का दाव लगा कर ताश पत्तों से जुआ खेल रहे है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान हाईवे रोड पर बंद पडे बापू ढावा पर पहुंचे तो 06 लोग ढावा के पास ओट में घेरा बना कर ताश की गड्डी से रुपयों से हारजीत का दाव लगा कर जुआ खेल रहे थे। दविश देकर उन लोगों को पकडा जिनके नाम पता पूंछे तो एक ने अपना नाम हल्के पुत्र खच्चू चिढार उम्र 35 साल निवासी रेल्वे स्टेशन के पास ठाकुरबाबा कालोनी कोलारस, दूसरे ने अपना नाम राकेश पुत्र चिरोंजीलाल घाकड उम्र 40 साल नि० ग्राम रामराई थाना तेंदुआ, तीसरे ने अपना नाम अवतार पुत्र कन्हैया गुर्जर उम्र 35 साल नि0 ग्राम पिछोर थाना तेंदुआ, चौथे ने अपना नाम इन्द्रपाल पुत्र भूरा चिढार उम्र 28 साल नि0 ग्राम टीला बेहटा थाना कोलारस, पांचवे ने अपना नाम अंकेश पुत्र जुझार सिंह पाल उम्र 25 साल नि0 ग्राम पिपरौदा थाना कोलारस, छटवे व्यक्ति ने अपना नाम आनंद पुत्र दौलत सिंह गुर्जर उम्र 37 साल निवासी ग्राम पिछोर थाना तेंदुआ जिला शिवपुरी का होना बताया।
आरोपी हल्के चिढार के सामने फड से 500/- रुपये, जेब से 300/- रुपये कुल 800/- रुपये व आरोपी राकेश धाकड के सामने फड से 4200/- रुपये, जेब से 2000/- रुपये कुल 6200/- रुपये एवं आरोपी अवतार गुर्जर के सामने फड से 1000/- रुपये व जेब से 700/- रुपये कुल 1700/- रुपये एवं आरोपी इन्द्रपाल चिढार के सामने फड से 630/- रुपये, जेब से 1000/- रुपये कुल 1630/- रुपये एवं आरोपी अंकेश पाल के सामने फड से 1000/- रुपये, जेब से 700/- रुपये जेब से कुल 1700/- रुपये तथा आरोपी आनंद गुर्जर के सामने फड से 300/- रुपये व जेब से 200/- रुपये कुल 500/- रुपये मिले एवं प्रत्येक आरोपी के हाथ से 03-03 ताश के पत्ते कुल 18 पत्ते व फड से 34 ताश के पत्ते कुल 52 ताश के पत्ते मिले आरोपीगणों का उक्त कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से मौके पर आरोपीगणों के कब्जे से व फड से मिले कुल नगदी 12,530/- रुपये व 52 ताश के पत्ते मौके पर जप्त किये वापसी पर आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रवि चौहान, उनि बबलेश कुमार, प्र.आर. 15 रघुवीर सिंह, प्र.आर. 142 नरेश यादव, प्र.आर. 228 उदयसिंह तोमर, आर. 1010 दीपक जाट, आर. 88 पुष्पेन्द्र रावत, आर. 291 राहुल परिहार की विशेष भूमिका रही है।
Tags
Kolaras