छात्राओं ने जानी कानून व्यवस्था, महिला सुरक्षा और साइबर क्राइम से बचाव की जानकारी
बदरवास - शिक्षा केवल पाठ्यपुस्तकों तक सीमित नहीं है बल्कि वास्तविक जीवन के अनुभवों से ही विद्यार्थी पूर्णता प्राप्त करते हैं इसी उद्देश्य से शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल बदरवास की छात्राओं ने अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में बदरवास पुलिस थाने का शैक्षिक भ्रमण किया यह भ्रमण छात्राओं के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि उन्हें सामाजिक उत्तरदायित्व और कानून व्यवस्था के महत्व को समझने का अवसर भी मिला।
पुलिस स्टाफ द्वारा छात्राओं को थाना परिसर के भ्रमण के दौरान,मालखाना,रिकॉर्ड रूम, एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया,हवालात, विवेचना कक्ष,महिला परामर्श कक्ष तथा अन्य महत्वपूर्ण विभागों और गतिविधियों से परिचित कराया गया।
उपनिरीक्षक राकेश शिवहरे,किरण सोनी तथा रघुवीरसिंह ने छात्राओं से कहा कि वे पुलिस पर विश्वास रखें यदि कभी भी उनके साथ अपराध होता है तो घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत पुलिस को सूचना दें बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए छात्राओं को साइबर सुरक्षा के नियमों से भी अवगत कराते हुए बताया कि अपनी निजी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा न करें।
उन्होंने छात्राओं को सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि भयमुक्त वातावरण बनाना हमारी जिम्मेदारी है
विद्यालय के शिक्षक गोविन्द अवस्थी ने छात्राओं को बताया कि ऐसे शैक्षिक भ्रमण आपको व्यावहारिक जीवन की सीख प्रदान करते हैं पुलिस थाने का अवलोकन करने से छात्राओं को कानून व्यवस्था की बारीकियों को समझने का अवसर मिला है। इससे उनमें आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे समाज के प्रति अधिक जिम्मेदार नागरिक बनेंगी।
इस अवसर पर शिक्षक शशि गुप्ता, डॉ ममता यादव,शैलेंद्र भदौरिया,दलवीरसिंह सहित पुलिस थाने का स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं।
Tags
badarwas