कार्यक्रम में प्रतिभाशाली छात्रों को किया सम्मानित
दिनेश झा बदरवास :- मैथिल ओझा समाज बदरवास द्वारा भगवान विश्वकर्मा पूजन दिवस हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक महेंद्र यादव एवं भूपेंद्र यादव (भोले ) समारोह में शामिल हुये और प्रतिभाशाली बच्चों एवं सभी को शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम की भव्य और विशाल शोभायात्रा चल समारोह के रूप में निकाली गई जो नगर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी। बदरवास में भगवान के कार्यक्रम को धूमधाम और भव्यता से मनाने की तैयारी काफी समय से चल रही थीं जिसमें समाज के लोग जुटे हुए थे। आकर्षक रूप से सजाए रथ पर भगवान विश्वकर्मा जी को स्थापित कर शोभायात्रा प्रारंभ की गई । डी जे पर चलते भजन ओर ढोलों पर युवा थिरकते हुए भगवान विश्वकर्मा जी के नारे गुंजायमान करते हुए हाथों में केसरिया झंडे लहराते हुए चल रहे थे। ढोल नगाड़ों के बीच भगवान विश्वकर्मा जी का चल समारोह शोभायात्रा श्याम आरामशीन से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, लाल चौक, लक्ष्मीगंज, बारई चौराहा, रेलवे स्टेशन रोड गोलनदास से वापिस होते हुए अग्रवाल धर्मशाला पर पहुँची। जहां पर ढ़ोल और आतिशबाजी द्वारा भव्य स्वागत कर भगवान विश्वकर्मा जी का पूजन अर्चन कर महाआरती की गई तथा सभी समाजजनो का स्नेह भोज के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सफलता पूर्वक आयोजन हेतु संचालक मंडल ने सभी का कोटि कोटि आभार, धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में होने वाले सभी सामाजिक कार्यक्रमो में इसी प्रकार के सहयोग की कामना की।
कार्यक्रम में हुए सम्मानित -
कार्यक्रम में ओझा समाज के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र, मैडल एवं प्रोत्साहित राशि देकर सम्मानित किया। एवं अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं दी।
उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले छात्र -
आनंद ओझा, कान्हा ओझा, दिव्यांश झा, दिव्यांश ओझा, अनिकेत ओझा इशिका ओझा, कार्तिक कुमार ओझा, कु. मीनाक्षी ओझा, सुमिति ओझा, दिव्या ओझा, यशमित झा, अमन ओझा, अरुण ओझा, नरेन्द्र ओझा, परी ओझा, कु. रीना ओझा, करण ओझा, राज ओझा, कु. कीर्ति ओझा, कु. बैष्णवी ओझा, आयुष ओझा, जयकुमार ओझा, कु. आयुषी ओझा, रोहित ओझा, कु मीना ओझा आदि।
Tags
badarwas