बदरवास - कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले थाना बदरवास पुलिस ने अपराध क्रमांक 256/25 में शराब के लिए पैसों की मांग कर मारपीट करने बाले आरोपी राजेन्द्र परिहार को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
जानकारी के अनुसार दिनांक 21.09.25 को फऱियादी शिवनारायण पुत्र स्व श्री खेमचंद्र कोरी उम्र 52 साल निवासी कटरा मोहल्ला बदरवास ने आरोपी राजवीर परिहार के खिलाफ शराब के लिए पैसे की मांग कर गंदी गंदी गालिया देने मारपीट करने एवं जान से खत्म कर देने की धमकी देने की रिपोर्ट की थी, जिस पर से अपराध क्रमांक 256/25 धारा 119(1), 115(2), 296, 351(2) बीएनएस कायम कर विवेचना की गयी।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा गुण्डा बदमाश व्यक्तियो के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये हैं इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं अनुविभागीय अधिकारी कोलारस संजय मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी बदरवास निरी. विकास यादव द्वारा थाना बदरवास की पुलिस टीम गठित कर आरोपी राजवीर पुत्र राजेन्द्र परिहार उम्र 20 साल निवासी जैन कालोनी बदरवास जिला शिवपुरी को बस स्टैंड बदरवास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को जेल भेजा।
थाना प्रभारी निरी. विकास यादव,सउनि जगदीश पाराशर सउनि गोपाल बाबू प्रआर 124 दीपक कुमार आर 813 सदन भिलाल आर 877 दीपक सैनिक अंकेश की मुख्य भूमिका रही ।
Tags
badarwas