बदरवास - भुवनेश्वरी मंदिर गढी परिसर बदरवास जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश में 11ब्राह्मणो द्वारा शतचंडी महायज्ञ एवं खेड़ापतिन माई शीतला माता की प्राण प्रतिष्ठा का मंगल महा कार्यक्रम का भव्य आयोजन 22 सितंबर को भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ होकर जारी है जिसका समापन 02 अक्टूबर को नगर कन्या भोज के साथ होगा।
आयोजन के मध्य यज्ञाचार्य पं. नवल किशोर भार्गव जी ने बताया कि शत्तचंडी यज्ञ शेषावतार वलरामजी एवं यदुवंशीयो ने भगवान् श्रीकृष्ण के सकुशल लौटने के लिए किया था इस के करने से राज्योपद्रव, दुर्भिक्ष, भूकम्प, अतिवृष्टि, अनावृष्टि और शत्रुकृत चक्रभय आदि समस्त विघ्न शतचण्डी विधान से नष्ट होते हैं ।॥१-२॥ इसी प्रकार रोग, शत्रु आदि भी नष्ट होते हैं अपना कल्याण चाहने वाले व्यक्ति को शत्तचडी अनुष्ठान अवश्य करना चाहिए जिसके घर में धन नही रुकता (ठहरता)उसे भी शत्तचडी यज्ञ करना चाहिए।
Tags
badarwas