करेरा - शिवपुरी जिला मुख्यालय शिवपुरी पर पदस्थ डिप्टी कलेक्टर शिवदयाल धाकड़ को जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी द्वारा करेरा अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) एवं दंडाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है करेरा के पदस्थ एसडीएम अजय शर्मा अपने पिताजी के स्वर्गवास के कारण अवकाश पर चले गए हैं, जिसके चलते यह जिम्मेदारी श्री धाकड़ को दी गई है।
श्री धाकड़ ने करेरा तहसील कार्यालय पहुंचकर विधिवत रूप से प्रभार ग्रहण किया इस अवसर पर उन्होंने तहसील स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया तथा शासन की प्राथमिकताओं को धरातल पर तेजी से उतारने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से जनकल्याणकारी योजनाओं में पारदर्शिता और समयबद्ध क्रियान्वयन पर बल दिया।
प्रभार ग्रहण के दौरान करेरा तहसीलदार सुश्री कल्पना शर्मा, तहसीलदार विजय त्यागी, अशोक श्रीवास्तव, फूड इंस्पेक्टर नरेश मांझी सहित अन्य स्थानीय अधिकारी मौजूद रहे अधिकारियों ने उन्हें विभागीय कार्यों एवं शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया।
इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर धाकड़ ने कहा कि शासन की प्रत्येक योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों तक समय पर पहुंचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है उन्होंने अधिकारियों से टीमवर्क की भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया साथ ही आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण पर भी विशेष जोर देने की बात कही।
उल्लेखनीय है कि करेरा क्षेत्र विकास की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। यहाँ शासकीय योजनाओं की सफलता सीधे तौर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण व शहरी जनता को प्रभावित करती है। ऐसे में डिप्टी कलेक्टर शिवदयाल धाकड़ का अतिरिक्त प्रभार संभालना स्थानीय स्तर पर प्रशासनिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है।
Tags
Karera