शिक्षक की जीवन में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका - भार्गव - Kolaras



विश्रामगृह पर शिक्षक दिवस कार्यक्रम आयोजित               

कोलारस - जगतपुर विश्रामगृह पर शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य समाजसेवी ओ०पी० भार्गद्वारा किया गयाजिसमे शिक्षकों का सम्मान किया गया जिसमे सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी वी० के० गोयल, सेवानिवृत शिक्षक व्रजमोहन जाट, रमन सक्सैना शिक्षक रामेश्वर भार्गव प्रमोद पराशर अशोक जैन' कैदारी वैश्य शांति सेठ प्रमोद गौड, राधाचरण खैमारिया, शांति सेठ सहित शिक्षकों का श्रीफल माला शाल से सम्मान एवं बधाई दी भार्गव ने कार्यक्रम में सर्वोदित् करते हुए कहाँ पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन शिक्षक डिवस के सूप में मनाया जाता है आज का दिन शिक्षकों के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करने का दिन है . शिक्षक केबल पढ़ाते ही नही है बल्कि वे हमारे चरित्र और व्यक्तित्व का निर्माण करते है साथ ही देश के निर्माण में सहयोग करते है ।

आज का दिन शिक्षक के रिश्ते को खास बनाता है गुरु हमे जीवन के हर मोड़ पर आनेवाली कठिनाइयों से लड़ने की शक्ति देता है गुरू की कृपा हमेशा बनी रहे यही कामना है रिटार्ट जिला शिक्षा अधिकारी वी० के० गोयल ने कहाँ कि गुरु शिष्य के अटूट संवध रहते है दुनिया में माता पिता एवं गुरु बच्चों का हित चहाते है उनकी भावना बच्चों के जीवन समद्ध शिक्षित बने। 

सेवानिवृत शिक्षक रामेश्वर भार्गव मेहवूव खान शांति सेठ ने भी मार्गदर्शन दिया कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजय श्रीवास्तव, संजीव पराशर  रामजी भार्गव संजय पाठक, दीपक भार्गव, जगदीश सेन सहित अनेक शिक्षक मौजुद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म