कोलारस में मनाया दशम आयुर्वेद दिवस एवं स्वच्छता अभियान - Kolaras


दीर्घायु के लिए आयुर्वेद दैनिक जीवन में अपनाए - भार्गव                                

कोलारस - शासकीय आयुर्वैदिक औषद्यालय में जिला आयुवैदिक अधिकारी डॉ अनिलवर्मा के निर्देश अनुसार आयुवैदिक अधिकारी डॉ प्रिय वंदा त्रिवेदी ने कार्यक्रम आयोजित कर दशम् आयुर्वेद दिवस एवं आठवा राष्ट्रीय पोषण कार्यक्रम मनाया गया कार्यक्रम के मुख्यअतिथि के समाज सेवी एवं भाजपा जिला शिक्षा सहसंयोजक ओ०पी० भार्गव अध्यक्षता पूर्व डीएचओ डॉ हरिवल्लभ शर्मा विशिष्ठ अतिथि के रूप में स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ इंदु  जैन ने भगवान धन्वतरि जी के छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम के मुख्यअतिथि ओ०पी० भार्गव ने सर्वोदित् करते हुए कहाँ दीर्घायु के लिए आयुर्वेद जीवन में अपनना चाहिए। 

दीर्घायु होने के लिए आयुर्वेद में औषधि द्रब्यो के अतिरिक्त शारीरिक, मानसिक आध्यात्मिक एवं सामाजिक वातावरण अनुकूल होना चाहिए स्वास्थ्य रहने के लिए संतुलित आहार नियमित व्यायाम, पर्याप्त नीद एवं तनाव कम करना साथ ही प्रोटीन एव समय पर भोजन आवाश्यक है अध्यक्षता कर रहे पूर्व डीएचओ एच०ब्ही० शर्मा ने कहाँ सत्य बोलना, क्रोध न करना, शान्त रहना, मधुर बोलना, शराव न पीना, ब्रहचर्य का पालन, गुरु बुजुर्गो, शिक्षक ' ब्राह्मण का सम्मान करना आध्यात्मिक चिंतन यही स्वास्थ्य रहने के लिए मनुष्य को अपनी दिनचार्य मै लाना चाहिए कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ शशीसाख्य आयोजक डॉ प्रियवंदा त्रिवेदी, गीता चौहान उमेश शर्मा, प्रीती आर्य, सुधा मिश्रा सहित अनेक स्वास्थ्य विभाग आए दूरदराज से आए मरीज शामिल हुए ।        

बच्चों कों जडी बूटियों युक्त स्वर्ण प्राशन बच्चों को पिलाया - निशुल्क स्वर्ण प्राशन शिविर लगाकर बच्चों को मेघावी एवं बुद्धिमान बनाने के लिए 10 वॉ राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर बच्चों को स्वर्ण प्राशन बच्चो पिलाया गया जिनमें रामवावू कुशवाह पचावली, गोपाल आदिवासी पंचावली, नेन्सी आदिवासी गोरा, नायरा आदिवासी रिझारी, आयुष जाटव लालकरण, गौरव जाटव लालकरण, रिआन्स जाख अकाझिरी, महिरावानों, आयतवानों कुमेरावानो कोलारस, नब्या जाटव धैर्य धाकड मनीपुरा सहित आघासैकडा से अधिक बच्चों को स्वर्ण प्राशन दवा पिलाई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म