कोलारस में नाबालिग से दुष्कर्म एवं ब्लैकमेल के बाद लड़की द्वारा जहर निगलने के आरोपी नीरज को पुलिस ने भेजा जेल - Kolaras


कोलारस - जिले के कोलारस थाना प्रभारी रवि चौहान की तत्परता के चलते पुलिस ने नाबालिग लड़की को ब्लैकमैल कर दुष्कर्म करने के मामले में युवक को 24 घण्टे के अंदर ही गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कोलारस में पेश किया गया जहां माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी युवक को जेल भेजा गया।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने महिला युवती संबंधी अपराध में कार्यवाही करते हुये अप.क्र. 367/25 मे नाबालिग वालिका को ब्लैकमैल कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी नीरज जाटव को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा सम्पूर्ण जिले में अपराध की रोकथाम करने, महिलाओं के साथ अपराध घटित करने वाले अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 18.09.2025 को नाबालिग पीड़िता ने रिपोर्ट किया कि आरोपी नीरज जाटव निवासी संत फार्म कोलारस के द्वारा कोचिंग आते जाते वक्त पीछा करने, डरा धमकाकर वीडियों बनाकर रुपये की मांग कर ब्लैकमैल करने एवं दिनांक 12.08.2025 को पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने की रिपोर्ट पर से थाना कोलारस पर अप.क्र. 367/25 धारा 65(1),  74, 78, 308(4), 351 (3) बीएनएस एवं 66 (ई) आईटी एक्ट तथा 3,4 (2), 7,8,11(iv), 12 पाक्सो एक्ट अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया उक्त प्रकरण नावालिका के साथ घटित अपराध से संबंधित होने से त्वरित आरोपी की धर पकड हेतु टीम गठित कर 03 घण्टे के अन्दर आरोपी नीरज पुत्र गोपाल जाटव उम्र 20 साल निवासी संत फार्म कोलारस को गिरफ्तार किया गया। जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा।

उक्त कार्यवाही में निरी. रवि चौहान, उ.नि. सावित्री लकडा, उ.नि. बबलेश कुमार, उनि सौरभ तोमर, सउनि अमृतलाल भिलाला, प्रआर 142 नरेश यादव, प्र.आर. 891 डैनी कुमार, प्र. आर. 545 विजय कटारे, आर.88 पुष्पेन्द्र रावत, आर. चालक 383 रणवीर यादव की विशेष भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म