शिवपुरी - शिवपुरी जिले में पुलिस विभाग में भौंती पुलिस थाने में पदस्थ सउनि जितेन्द्र जाट का वीडियो वायरल होने के बाद निलम्बर की हुई कार्यवाही
कानून की रखवाली करने वाला ही नियम तोड़ता दिखा थाना भौंती में पदस्थ सउनि जितेन्द्र जाट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वे आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति के साथ पार्टी करते नज़र आए मामला सामने आते ही पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने तत्काल संज्ञान लेकर कड़ी कार्रवाई की प्रथम दृष्टया आचरण अमर्यादित व सेवा नियमों के विपरीत पाए जाने पर सउनि को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जांच बैठा दी गई है एसपी का यह सख्त कदम पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Tags
shivpuri
