विद्यालय एक अत्यंत महत्त्वपूर्ण जो छात्र छात्राओं के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने उनके विकास के लिए एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता - Shivpuri

उमंग है, तो जीवन में रंग है – प्राचार्य महेन्द्र गुप्ता 
शिवपुरी - विद्यालय एक अत्यंत महत्त्वपूर्ण स्थान है जो कि किशोर-किशोरियों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने एवं उनके विकास के लिए एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

भारत देश के समस्त शासकीय एवं शासकीय अनुदान प्राप्त शालाओं के विद्यार्थियों के बीच स्वस्थ व्यवहार को बढ़ावा दिये जाने और हेल्थ एवं वैलनेस गतिविधियों को शालाओं में संचालित किए जाने के उद्देश्य से भारत शासन द्वारा आयुष्मान भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत स्कूल हेल्थ एवं वेलनेस कार्यक्रम वर्ष 2021 से प्रारम्भ किया गया है। मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2017 से कक्षा 9वीं से 12वीं तक 'उमंग जीवन कौशल कार्यक्रम' का संचालन किया जा रहा था।

विद्यार्थियों के हित में म.प्र. शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा निर्णय लेते हुए दो विभिन्न कार्यक्रम के स्थान पर 'उमंग स्कूल हेल्थ एवं वैलनेस कार्यक्रम' के नाम से एक विस्तृत कार्यक्रम शैक्षणिक सत्र 2022 - 23 से प्रारम्भ किया गया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से किशोर-किशोरियों को हेल्थ एवं वैलनेस जीवन कौशल शिक्षा, स्वास्थ्य जाँच एवं आवश्यकतानुसार चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया जा रहा है । 

उमंग कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय सांदीपनि उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बदरवास में 12 सितम्बर 2025 को "उमंग दिवस" बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया सर्वप्रथम कार्यक्रम में पधारे अतिथियों तथा विद्यालय प्राचार्य एवं शिक्षकों ने मां सरस्वती का पूजन बंधन कर "उमंग दिवस" कार्यक्रम का शुभारंभ किया विद्यालय की छात्राओं द्वारा कार्यक्रम में शामिल हुए सभी अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया ।

उसके बाद विद्यालय के उमंग दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदरवास के डॉक्टर अमलेश गौतम ने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों तथा स्वास्थ्य से संबंधित अनेक प्रकार की जानकारी प्रदान की और एक स्वस्थ जीवन जीने का तरीका सिखाया साथ ही बदरवास स्वास्थ्य केंद्र से पधारे विनोद शर्मा जी ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए, प्रदूषित जल से होने वाली बीमारियों के कारण, बीमारियों का हमारे जीवन पर प्रभाव एवं बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी प्रदान की विनोद शर्मा ने विद्यार्थियों को बताया कि यदि हमारे आस पास अनुपयोगी जल लंबे समय तक न भरा रहे, तो हमारा घर मच्छरों से मुक्त रहेगा और हम डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों से बीमार नहीं होंगे ।

इसके बाद विद्यार्थियों ने "चित्रकला से सकारात्मक संदेश" विषय पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी चित्रकला के माध्यम से विभिन्न प्रकार के सकारात्मक संदेश दिए अगले चरण में उमंग प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों ने उमंग प्रश्नोत्तरी पेपर को हल किया।

विद्यालय के हेल्थ एंड वैलनेस एंबेसेडर देवेन्द्र भारती ने उमंग कार्यक्रम का परिचय देते हुए बताया कि आयुष्मान भारत कार्यक्रम के अंतर्गत किशोरावस्था के विद्यार्थियों को जीवन कौशल शिक्षा देने के उद्देश्य से कक्षा 9 से 12वीं के सभी विद्यार्थियों के लिए उमंग स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया है ।

विद्यार्थियों को जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनाने तथा स्वस्थ एवं बेहतर जीवन जीने का तरीका सीखने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश के समस्त शासकीय हायर सेकंडरी विद्यालयों में उमंग कार्यक्रम अंतर्गत जीवन कौशल शिक्षा प्रदान की जा रही है
विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 10 जीवन कौशलों को उमंग कार्यक्रम में शामिल किया गया है साथ ही शिक्षक देवेन्द्र भारती द्वारा उमंग मार्गदर्शिका, उमंग कॉर्नर, उमंग हेल्पलाइन नंबर 14425, जस्ट आस्क चैटबोर्ड ( खुल के पूछो खुल के जानो ), उमंग प्रश्न  बॉक्स, उमंग स्वास्थ्य केंद्र,  उमंग हेल्थ एंड वैलनेस मैसेंजर (साथिया) आदि के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई 

उमंग कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं की जीवन में क्या परिवर्तन आया है, इस विषय में विद्यार्थियों को उनके अनुभव साझा करने का अवसर प्रदान किया गया तथा शिक्षकों ने भी उमंग संबंधी अपने अनुभव एवं कहानी विद्यार्थियों के बीच साझा की विद्यालय की शिक्षिका एवं उज्जवल कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती रजनी जाटव द्वारा "कार्यों में भागीदारी" एवं "लड़का लड़की एक समान" विषय पर गतिविधियों का आयोजन किया गया तथा विद्यार्थियों को इस विषय में उचित मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

उमंग दिवस कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती रीना सोलंकी, श्रीमती रजनी जाटव, योगेश कुमार, श्रीमती अंतिमा शर्मा, कु. मोनिका श्रीवास्तव, राजेश नामदेव द्वारा चित्रकला, उमंग प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का चयन किया

◆ कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में विद्यालय प्राचार्य  महेंद्र गुप्ता ने विद्यार्थियों को प्रेरणा प्रदान करते हुए कहा कि किशोरवस्था जीवन का एक महत्त्वपूर्ण पड़ाव है, यह अवस्था शारीरिक एवं मानसिक विकास की अवस्था होती है किशोरावस्था में सही शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा, सही एवं उचित मार्गदर्शन, आपसी सहयोग की भावना का अत्याधिक महत्त्व होता है।

हमारे अंदर दूसरों की बातों को धैर्य के साथ सुनने की जितनी अधिक क्षमता होती है हम उतने ही अधिक ज्ञानवान और बुद्धिमान बन सकते हैं लोगों में यह भ्रम है कि कीचड़ से मच्छर मक्खी का जन्म होता है, जबकि वास्तव में जीव की उत्पत्ति जीव से ही होती है, बाकी सभी बातें मिथ्या है l

मुख्य वक्ता के अभिभाषण के बाद उमंग दिवस कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले सभी विद्यार्थियों एवं उमंग प्रश्नोत्तरी, चित्रकला प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को विद्यालय प्राचार्य एवं शिक्षकों द्वारा पुरस्कार वितरण किये गए।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका रीना सोलंकी द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम के अंत में शिक्षक  देवेंद्र भारती द्वारा अतिथियों एवं कार्यक्रम में शामिल सभी शिक्षकों तथा विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म