शिवपुरी - फिट इंडिया मिशन अंतर्गत पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से आज शिवपुरी में “संडे ऑन साइकिल” अभियान अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
साइकिल रैली पोलो ग्राउण्ड से प्रारंभ होकर कस्टम गेट, बाल शिक्षा निकेतन स्कूल, कमलागंज, माधव चौक, गुरुद्वारा चौक एवं राजेश्वरी रोड होते हुए पुनः पोलो ग्राउण्ड पर सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, जिले के अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।
इस अभियान की थीम “फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज” रही, जिसके माध्यम से नागरिकों को प्रतिदिन शारीरिक गतिविधि को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का संदेश दिया गया आयोजन में समाज के विभिन्न वर्गों की सहभागिता रही, जिनमें डॉक्टर, शारीरिक शिक्षा शिक्षक, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, राष्ट्रीय कैडेट कोर, माई भारत स्वयं सेवक एवं अन्य हितधारक शामिल हुए।
Tags
shivpuri