सर्किल जेल शिवपुरी में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित - Shivpuri


शिवपुरी - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी राजेन्द्र प्रसाद सोनी के निर्देशन में सोमवार को सर्किल जेल शिवपुरी में विधिक साक्षरता शिविर सह स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम के तहत किया गया। 

शिविर में उपस्थित महिला बंदियों का जिला चिकित्सालय शिवपुरी से उपस्थित डॉक्टर की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण किया जाकर निशुल्क दवाएं वितरित की गई। इसके साथ ही पुरुष बंदियों के लिए कुष्ठ रोग निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित बंदियों का डॉक्टर की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। 

रंजना चतुर्वेदी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान उनके अधिकार एवं मिलने वाले पोषण आहार आदि के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर जेल अधीक्षक रमेश चंद्र आर्य एवं जेल उपाधीक्षक पांडे सहित अन्य जेल स्टाफ उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म