शिवपुरी - शिवपुरी जिले में रविवार को दो अलग-अलग स्थानों पर आत्महत्या की घटनाएं सामने आईं हैं जिनमें एक युवती और एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी दोनों ही मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
पहली घटना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के पुराने रेलवे स्टेशन के पास हुई। रविवार सुबह एक 21 वर्षीय युवती का शव बबूल के पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने मृतका की पहचान सतनबाड़ा थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी सपना बघेल (पुत्री खुमान सिंह बघेल) के रूप में की है सपना शिवपुरी की दर्पण कॉलोनी में रहकर लाल कॉलेज में बीए की पढ़ाई कर रही थी।शनिवार दोपहर वह परीक्षा देने गई थी, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी।
परिवार के फोन करने पर सपना ने बताया कि वह दोस्त के घर है फिर उसका फोन बंद हो गया परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी रविवार सुबह शव मिलने के बाद पुलिस ने वहां से कोई सुसाइड नोट नहीं पाया सपना का मोबाइल जब्त कर मामले की जांच की जा रही है।
रविवार को जिले में नवविवाहिता ने लगाई फांसी
दूसरी घटना सुरवाया थाना क्षेत्र के करई गंगोरा गांव की है जहां 10 महीने की बच्ची की मां और दो साल पहले शादी हुई जूली आदिवासी ने शनिवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन उसे मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया है और जांच जारी है।दोनों ही मामलों में आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हैं। जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी।
Tags
shivpuri