शहर के सर्वांगीण विकास एवं सौंदर्यीकरण हेतु कलेक्टर ने दिए स्पष्ट निर्देश - Shivpuri

शिवपुरी - शिवपुरी नगर की विभिन्न समस्याओं के समाधान एवं शहर के सर्वांगीण विकास को लेकर जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने की इस अवसर पर अपर कलेक्टर दिनेश चन्द्र चौधरी, एसडीएम शिवपुरी आनंद राजावत सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे
बैठक में कलेक्टर चौधरी ने कहा कि नगर पालिका शिवपुरी की भूमिका शहर के विकास कार्यों में महत्वपूर्ण है उन्होंने बस स्टैंड पर आवश्यक कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा ट्रांसपोर्ट नगर को विकसित करने पर जोर दिया यातायात व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होंने एम.एम. हॉस्पिटल चौराहा एवं नीलघर चौराहा पर चल रहे कार्यों को समय-सीमा में पूरा करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि शिवपुरी शहर देखने में सुंदर और स्वच्छ प्रतीत होना चाहिए वर्तमान में जारी विकास कार्यों को गति दी जाएगी तथा नए कार्य भी प्रारंभ किए जाएंगे शहर में चिन्हित हॉकर्स जोन और पार्किंग स्थलों की प्रगति की समीक्षा की गई साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी कार्य को धरातल पर लागू करने से पहले योजनाओं पर समुचित विचार-विमर्श आवश्यक है थीम रोड पर पौधारोपण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों को भी प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।

कलेक्टर चौधरी ने स्पष्ट किया कि शिवपुरी शहर के विकास और सौंदर्यीकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी सभी विभाग समन्वय स्थापित कर समय-सीमा में कार्यों को पूरा करें, जिससे शिवपुरी एक स्वच्छ, व्यवस्थित और आकर्षक नगरी के रूप में स्थापित हो सके। 

इसके साथ ही उन्होंने माधव नेशनल पार्क में सेलिंग क्लब, जल निकायों का विकास,  सफारी वाहन और मोटर बोट, चांदपाठा झील और जाधव सागर आदि जल निकायों की सफाई, सीवर लाइन, प्रधानमंत्री आवास योजना, शहर के सुलभ शौचालय का संचालन, शहर की सड़कों के चौड़ीकरण पर भी चर्चा की। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म