बदरवास - शिवपुरी जिले के कोलारस पुलिस अनुविभाग क्षेत्र के थाना बदरवास पुलिस द्वारा चोरी के अपराध क्रमांक 88/25 मे कार्यवाही करते हुये आरोपी सुनील उर्फ सुन्ना आदिवासी को गिरफ्तार कर अपराध मे चोरी का मशरूका व चोरी की 11 मोटर साइकिल कीमती 05 लाख 25 हजार की बरामद की गयी।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिले में गुण्डा मादमाश, चोरों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने व जीरो टॉलरेंस अपनाने के निर्देश दिये गये हैं उक्त निर्देशों के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले तथा एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में दिनांक 05.10.25 को थाना बदरवास पुलिस ने अपराध क्रमांक 88/25 धारा 331(4), 305 बीएनएस के आरोपी को मुखबिर की सूचना पर से ग्राम दीघोद गढ रोड के पास से आरोपी सुनील उर्फ सुन्ना पुत्र पप्पू आदिवासी उम्र 25 साल निवासी ग्राम बडेरा थाना कोलारस के कब्जे से अपराध मे चोरी गई एक जोडी चांदी की पायल कीमती 15 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त हीरो सुपर स्पेलण्डर काले रंग क्रमांक MP33ZG6016 कीमती करीबन 60 हजार रूपये की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं अन्य चोरी के मशरूका के संबंध में पूछताछ पर आरोपी ने बताया मैंने गुना शहर, अशोक नगर, शिवपुरी व कोलारस से अभी तक कुल 11 मोटरसाईकिल की चोरी कर छिपा कर रखना बताया जिन्हे आरोपी से विधिवत जप्त किया गया कुल 11 मोटरसाईकिलें की कीमत 450000/- है जिनका विवरण निम्नप्रकार है ।
क्र. रजिस्ट्रेशन नम्बर चेचिस नम्बर इन्जन नम्बर
01 मोटरसाईकिल हीरो HF डीलक्स बिना नम्बर MBLHA11ALE 4J15635 HH11EJE4J15964
02 एक मोटर साइकिल होण्डा साइन बिना नम्बर ME4JC65ALJ 7240401 JC65E-72376127
03 मोटरसाईकिल हीरो स्पेलेण्डर प्लस बिना नम्बर MBLHAW 125N4K30401 HA11EDM4K19740
04 मो० सा० हीरो होण्डा स्पेलेण्डर प्लस बिना नम्बर की जिसका चैचिस नम्बर घिसा हुआ है - 05A15E28908
05 एक मोटरसाईकिल जबाज सीटी 100 विना नंबर DUFBLM13826 DUMBLM54630
06 एक मोटरसाईकिल हीरो एचएफ डीलक्स बिना नंबर MBLHAW140R9H55164 HA11ECR9H05176
07 एक मोटरसाईकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस विना नबर की MBLHAW121M4C17271 HA11EDM4C06107
08 मो.सा. याम्हा कंपनी रजि. नंबर MP33MB7812 ME1SES0B782004562 STSB004618
09 एक मोटरसाईकिल हीरो स्मार्ट प्लस विना नंबर MBLJAR138JHG01502 JA06EUJHG21197
10 मो.सा. बजाज सीटी 100 रजि. नंबर MP08L9377 DUCBMA05546 DUMBMA22057
11 मोटरसाईकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस विना नंबर की जिसका चेचिस नंबर घिसा हुआ है - HA11EVNH71165
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका निरी. विकास यादव, उनि नोवेल खेस, प्रआर 592 जितेन्द्र करारे, आर. सदन सिंह भिलाला, आर चालक दीनू रघुवंशी, आर 185 नीरज, सैनिक 21 बेदप्रकाश थाना बदरवास जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।
Tags
badarwas