राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर 31 अक्टूबर को प्रातः 8.30 बजे परेड ग्राउंड शिवपुरी से होगी “एकता दौड़” - Shivpuri



शिवपुरी - सरदार वल्लभभाई पटेल के 150वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिले में “एकता दौड़” (Run for Unity) का आयोजन किया जाएगा। 

जिला खेल एवं युवा कल्‍याण अधिकारी डॉ.के.के.खरे ने बताया कि यह एकता दौड़ 31 अक्टूबर 2025 को प्रातः 08.30 बजे परेड ग्राउंड शिवपुरी से प्रारंभ होगी उक्‍त "राष्ट्रीय एकता दौड़" पुलिस परेड ग्राउण्ड से राजेश्वरी रोड, गुरूद्वारा चौक से माधव चौक होते हुए कोर्ट रोड से अस्पताल चौराहा से वापस पुलिस परेड ग्राउण्ड पर समाप्त होगी इस अवसर पर जिले के अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली और कॉलेज विद्यार्थी, स्वैच्छिक संगठन तथा आम नागरिक बड़ी संख्या में शामिल होंगे “रन फॉर यूनिटी” का उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति जागरूकता एवं समर्पण की भावना को सशक्त करना है इसके साथ ही 31 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म