करवा चौथ के दिन बदरवास में ट्रेन दुर्घटना में गुड्डी बाई का सुहाग उजड़ा - Badarwas



बदरवास - बदरवास में बारई रोड़ के पास रेल्बे लाईन के समीप शुक्रवार करवा चौथ के दिन कोमल सिंह योगी उम्र करीब 47 वर्ष जोकि अपने भाई के साथ रेल्वे लाईन पर खड़ी स्वयं की बकरियों को रेल्वे लाईन से भगाने का प्रयास कर रहा था उसी दौरान रेल्वे लाईन के समीप खड़े विधुत पोल से करंट लगने से कोमल सिंह योगी रेल्वे लाईन पर गिरा और षिवपुरी की ओर से आ रही पेसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से कोमल सिंह योगी की दुखद मौत हो गई।


बदरवास के समीप घुरवार कला निवासी गुड्डी बाई योगी के पति अपने भाई के पास बदरवास में आये हुये थे जहां अपने भाई की बकरी रेल्वे लाईन पर देख कर उन्हे भगाने का प्रयास कर रहे थे तभी विधुत खम्बे से करंट लगने से कोमल सिंह योगी रेल्वे लाईन पर गिरे और ट्रेन की चपेट में आ गये जिसके चलते उनकी घटना स्थल पर ही दुखद मौत हो गई घटना शुक्रवार दिन के करीब 11 बजे की बताई गई है घटना के बाद पैसेंजर ट्रेन काफी समय तक खड़ी रही दुखद पहलू यह है कि शुक्रवार को जहां एक ओर महिलाऐं अपने पति की लम्बी उम्र की कामने के लिये व्रत उपवास रखे हुये थी ठीक उसी दिन गुडडी बाई योगी का पति उनका साथ छोड़कर हमेसा के लिये चले गये। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म