मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में एक ज्वेलरी शॉप संचालक महिला से उसके दोस्त ने शादी का झांसा देकर कई बार उसका शारीरिक शोषण किया जब भी महिला शादी की बात करती, आरोपी बहाने बनाकर टाल देता था अब जब आरोपी ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया और गाली-गलौज भी की, तो महिला शुक्रवार रात थाने पहुंची और एफआईआर दर्ज कराई पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
किला गेट थाने पहुंची 32 वर्षीय महिला ने हीरा मार्केट, सराफा बाड़ा निवासी मुकेश जैन पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसके घर आया और दुष्कर्म किया जब उसने शादी की बात की तो आरोपी ने गालियां दीं और साफ कह दिया कि वह शादी नहीं करेगा इसके बाद भी महिला शादी के लिए प्रयास करती रही, पर जब आरोपी ने तवज्जो नहीं दी तो थाने में शिकायत दर्ज कराई।
महिला ने बताया कि वह सोना-चांदी की दुकान चलाती है उधार लेन-देन के दौरान उसकी पहचान मुकेश से हुई थी दोस्ती बढ़ने के बाद उसने शादी का वादा किया इसी बहाने शारीरिक संबंध बनाए आरोपी ने अब तक महिला के साथ कई बार संबंध बनाए महिला का कहना है कि उसने कई बार शादी के प्रयास किए लेकिन आरोपी हर बार मुकर गया। आखिरकार परेशान होकर उसने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। ग्वालियर थाना पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।