कोलारस - आपके नगर कोलारस में भार्गव अस्पताल कोर्ट रोड जगतपुर लेकर आया है IVF, ICSI, IUI, के माध्यम से नि:संतान संपत्ति हेतु नि:शुल्क परामर्श शिविर का आयोजन 5 अक्टूबर रविवार को सुबह 11:00 से 3:00 बजे तक बाहर से आए हुए चिकित्सकों के द्वारा महिला एवं पुरुष दोनों को निसंतान के संबंध में निशुल्क परामर्श दिया जाएगा तथा पंजीयन कराने पर उपचार में विशेष छूट दी जाएगी।
निःशुल्क परामर्श एवं फ्री स्कैन साथ ही लैब टेस्ट पर भी 25 प्रतिशत की छूट साथ की अब IVF उपचार पर 40 हजार तक की छूट दी जाएगी।
Tags
Kolaras
