शीलकुमार यादव बदरवास, कोलारस - कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के बदरवास में शनिवार की दोपहर को एक 75 वर्षीय बुजुर्ग गोपाल सिंह यादव सिंध नदी के तेज बहाव में बह गए सूचना के बाद मौके पर पहुंची SDERF की टीम द्वारा काफी तलास करने के बाद भी देर शाम तक बुुुुजुर्ग का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
जानकारी के अनुसार गोपाल सिंह यादव जोकि गांव खाईखेडा के पूर्व सरपंच चंद्रभान सिंह यादव के पिता हैं शनिवार दोपहर करीब 12 बजे अपनी भैंसों को लेकर सिंध नदी किनारे पहुंचे थे इसी दौरान कुछ भैंसें नदी में उतर गईं उन्हें वापस लाने के लिए गोपाल सिंह भी नदी में उतर गए, लेकिन तेज बहाव में उनका संतुलन बिगड़ गया और वे बह गए।
स्थानीय निवासी कल्याण सिंह ने बुजुर्ग को बहते हुए देखा और तत्काल परिजनों को सूचना दी सूचना मिलने पर परिजन और बदरवास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू की लेकिन बुजुर्ग का कोई पता नहीं चला।
दोपहर करीब 4 बजे SDERF (राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल) की टीम भी मौके पर पहुंची और नदी में तलाशी अभियान शुरू किया टीम के सदस्यों ने बताया कि उजाला रहने तक तलाशी अभियान जारी रहेगा यदि बुजुर्ग का सुराग नहीं मिला, तो यह अभियान सुबह दोबारा शुरू किया जाएगा।