कोलारस - कोलारस पुलिस व्दारा माननीय न्यायालय ग्वालियर के प्रक. क्रमांक. 414/25 मे फरार चल रहा गिरफ्तारी वारंटी कल्लू सिंह को गिरफ्तार किया ।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिह राठौड़ के द्वारा जिले में स्थाई वारंटियों / गिरफ्तारी वांरटीयो की गिरफ्तारी पर कार्यवाही किये जाने के निर्देश के पालन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीब मुले के मार्गदर्शन एवं एस.डी.ओ.पी. कोलारस संजय मिश्रा अनुभाग कोलारस के नेतृत्व मे चलाये जा रहे स्थाई वारंटी गिरफ्तारी वांरटीयो की तामीली के अभियान में आज दिनांक 13.10.2025 को थाना प्रभारी रबि चौहान को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना कोलारस का गिरफ्तारी वारंटी कल्लू सिंह पुत्र लाखन सिह गुर्जर निवासी ग्राम भडौता थाना कोलारस जिला शिवपुरी का भडौता रोड पर घूम रहा है जिसकी गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी रवि चौहान ने टीम गठित कर भडौता रोड पर पहुँचे तो गिरफ्तारी वारंटी कल्लू सिंह पुत्र लाखन सिह गुर्जर निवासी ग्राम भडौता थाना कोलारस जिला शिवपुरी का भडौता रोड पर मिला गिरफ्तारी वारंटी को मौके पर गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय ग्वालियर पेश किया जावेगा।
उपरोक्त कार्यवाही में निरी. रवि चौहान थाना प्रभारी कोलारस, प्रआर 380 धमेन्द्र सेंगर थाना , प्रआर 562 जानकीलाल प्रआर 891 डैनीकुमार, की विशेष भूमिका रही है।