दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान से पशुपालकों को मिल रही नई दिशा - Shivpuri

शिवपुरी - पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा पशुपालकों की आय में वृद्धि और दुग्ध उत्पादन को सशक्त बनाने के उद्देश्य से 2 अक्टूबर से 9 अक्टूबर 2025 तक “दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान” संचालित किया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य पशुपालकों से सीधे संवाद स्थापित कर उन्हें पशु नस्ल सुधार, पशु पोषण एवं पशु स्वास्थ्य के आधुनिक उपायों के प्रति जागरूक करना है।

अभियान के प्रथम चरण में ऐसे पशुपालकों से संपर्क किया जा रहा है, जिनके पास 10 या उससे अधिक गोवंशीय एवं भैंसवंशीय मादा पशु हैं विभाग के सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, गौमित्र एवं गौसेवक घर-घर पहुंचकर पशुपालकों को नस्ल सुधार, कृत्रिम गर्भाधान एवं उन्नत तकनीकों के उपयोग से आय में वृद्धि के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

इसी क्रम में आज संयुक्त संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग ग्वालियर संभाग डॉ. अनिल अग्रवाल, उप संचालक डॉ. एल.आर. शर्मा, जिला पशु प्रजनन अधिकारी डॉ. सी.एस. बाथम, पशु चिकित्सक डॉ. धीर सिंह जौहरी, गौमित्र चंद्रपाल एवं रमेश जाटव ने विकासखंड कोलारस के ग्राम पड़ौरासड़क में पशुपालक यशपाल रावत के डेयरी फार्म का निरीक्षण किया दल ने उन्नत नस्ल से कृत्रिम गर्भाधान कार्य हेतु प्रेरित किया तथा सेक्स सॉर्टेड सीमेन के अधिकाधिक उपयोग के लिए सुझाव दिए साथ ही पशुपालकों को डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना के लाभों से अवगत कराते हुए योजना से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

इसके पश्चात टीम ने ग्राम बैरसिया पहुंचकर पशुपालक दिनेश सिंह से मुलाकात की और पशु पोषण द्वारा नस्ल सुधार में योगदान पर चर्चा की अधिकारियों ने सेक्स सॉर्टेड सीमेन से उत्पन्न बछिया के पालन-पोषण एवं देखभाल के संबंध में विस्तृत मार्गदर्शन दिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म